सरकार को विकलांगता सर्टिफिकेट जारी करने की प्रक्रिया आसान बनाने चाहिए ।
आजादी के 67 वर्षो के पश्चात सरकार सिर्फ 40 फीसदी विकलांग को सर्टिफिकेट दिया है। जबकि देश की राजधानी दिल्ली मे यह आंकड़ा सिर्फ 21 फीसदी है। 2011 के जनगणना के अनुसार देश मे 2.68 करोड़ विकलांग है जिनमें से महज 1.05 करोड़ लोगों को विकलांगता का सर्टिफिकेट हासिल है। देश में विकलांगों के लिए सरकार ने कई नीतियां बनायी है। उन्हें सरकारी नौकरियों, अस्पताल, रेल, बस सभी जगह आरक्षण प्राप्त है। साथ ही विकलांगो के लिए सरकार ने पेशन की योजना भी शुरु की है। लेकिन ये सभी सरकारी योजनाएं उन विकलांगों के लिए महज एक मजाक बनकर रह गयी हैं। जब इनके पास इन सुविधाओं को हासिल करने के लिए विकलांगता का सर्टिफिकेट ही नहीं है।
विकलांगता का सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए आपको 90 फीसदी विकलांग होने का सर्टिफिकेट डॉक्टर से हासिल करना होता है। इसके बाद ही आपको सरकारी विकलांगता का सर्टिफिकेट मिल सकता है। लेकिन विकलांगों को कई मामलों में डॉक्टर 70 या 80 फीसदी ही विकलांग करार देते हैं जिसके चलते वह सरकारी सुविधायें पाने से महरूम हो जाते हैं।
राज्य सरकारो को भी तमिलनाडु और त्रिपुरा जैसे राज्यो से सिख लेना चाहिए, जहाँ यह प्रतिशत क्रमश 84 व 97 फीसदी है।
- धर्मेन्द्र कुमार, पीपल फर्स्ट फाउंडेशन
Saturday, 21 November 2015
सरकार को विकलांगता सर्टिफिकेट जारी करने की प्रक्रिया आसान बनाने चाहिए।
Monday, 26 October 2015
Rating of PSU’s on accessibility and employment index

As
government services have been outsourced to private agencies, these must
be also being covered under the law for physically challenged people. The
proposed law entitles persons with at least 40 per cent disability to benefits
such as reservations in education, employment and preference in government
schemes. Although it’s commendable initiative and we will wait to watch the
final announcement by Prime Minister Sri Narendra Modi on Dec. 3, 2015 on the
launch of “Accessible India Campaign”.
Dharmendra
Kumar,
Founder & Chairman,
Tuesday, 29 September 2015
Must Share if you Care.
Top 10 healthy Heart Tips:
1. Give up Smoking.
2. Get Active
3. Manage your Weight
4. Eat more Fibre
5. Cut down on saturated fat
6. Get your 5 a day-Eat at least five portions of a variety of fruit and vegetables a day.
7. Cut down on salt
8. Eat Fish
9. Drink less Alcohol
10. Read the food label
World Heart Day. Please share this post as much as you can.
Top 10 healthy Heart Tips:
1. Give up Smoking.
2. Get Active
3. Manage your Weight
4. Eat more Fibre
5. Cut down on saturated fat
6. Get your 5 a day-Eat at least five portions of a variety of fruit and vegetables a day.
7. Cut down on salt
8. Eat Fish
9. Drink less Alcohol
10. Read the food label
World Heart Day. Please share this post as much as you can.
Saturday, 26 September 2015
निःशक्तता जीवन के प्रति आपके नजरिये को भी बदलती है

विकलांगता को लेकर लोगों का नजरिया भी बदलने की जरूरत है। भारतीय समाज
विकलांगों के प्रति बड़ा कठोर है. लंगड़ा, बहरा, अंधा, पगला – ये सभी शब्द व्यक्ति की स्थिति कम उसके प्रति उपेक्षा ज्यादा दर्शाते
हैं। विकलांगता का शिकार कोई भी हो सकता
है इसलिए इन्हें घृणा का पात्र न मानें बल्कि स्नेह दें।
विकलांगों के लिए अलग से स्कूल खोले जाने चाहिए और इन्हें व्यवसायिक प्रशिक्षण
भी दिया जाना चाहिए। सरकारों को विकलांगो
की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके साथ ही रोजगार में दृष्टिहीनता,
श्रवण विकलांग और प्रमस्तिष्क अंगघात से ग्रस्त
विकलांगों की प्रत्येक श्रेणी के लिए तीन फीसदी आरक्षण करना होगा। उच्चतम न्यायलय
ने सभी राज्यों को यह आदेश दिया है कि वह सभी रोजगारों में तीन फीसदी की
हिस्सेदारी विकलांगो के लिए करनी ही होगी।
साथ ही सामाजिक स्तर पर विकलांग व्यक्तियों के साथ परिवहन सुविधाओं,
सड़क पर यातायात के संकेतों या निर्मित वातावरण
में कोई भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए।
निःशक्तता जीवन के प्रति आपके नजरिये को भी बदलती है और आप उच्च प्रयोजन के
साथ जीवन को एक अलग परिपेक्ष में देखने लगते है। एक नागरिक होने के नाते यह हम सभी
की जिम्मेदारी है कि हम विकलांगों की जरूरतों को समझें, उनकी बाधाओं (शारीरिक और मानसिक) जो कि उन्हें आम जीवन जीने
से रोकती है, को दूर करने का प्रयास
करें।
Dharmendra Kumar,
President & Founder
People First Foundation
Subscribe to:
Posts (Atom)